वीसैट क्या हैं? | What Is VSAT In Hindi

उपग्रह संचार Satellite communication हमारे जीवन मे काफी काम का हिस्सा बना हुवा हैं। आज हम इंटरनेट internet , जीपीएस से लेकर सैटेलाइट टीवी तक सब कुछ उपग्रह संचार Satellite communication नेटवर्क से ही संभव हैं।

what is vsat in hindi
what is vsat in hindi

अब इंटरनेट internet हम सब यूज करते ही हैं। लेकिन आपने कभी सोचा हैं ये कोनेक्ट कैसे होता हैं। ये सब वीसैट VSAT मुमकीन हे तो आज हम यहा जानेगे की वीसैट VSAT क्या हैं? , ओर ये काम कैसे करता हैं।


वीसैट क्या हैं? What Is VSAT In Hindi

वीसैट VSAT एक वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल एक छोटे, सॉफ्टवेयर से चलने वाले पृथ्वी स्टेशन अब आपने कई ओफ़ीसो के छत ऊपर बड़े एन्टेना लगे हुवे देखे होंगे (आमतौर पर 0.9-1.8 मीटर, जो 3-6 फीट के बराबर होते हैं) वीसैट VSAT का उपयोग उपग्रह के माध्यम से डेटा, वीडियो या आवाज का प्रसारण करने के लिए किया जाता है।

वीसैट VSAT संचालित करने के लिए आपको किसी स्टाफ या अतिरिक्त कोई तकनीक की आवश्यकता नहीं है। वीसैट VSAT का उपयोग मुख्य रूप से व्यापार के लिए किया जाता है, लेकिन सैन्य और सरकारी ओफ़ीसो के लिए भी वीसैट VSAT का उपयोग किया जाता है।

What Is VSAT In Hindi
What Is VSAT In Hindi

"बहुत छोटा" ऐन्टेना का हिसा जिसे रिफ्लेक्टर Reflectors कहा जाता है। आमतौर पर 3.8 मीटर से कम व्यास का होता है। रिफ्लेक्टर Reflectors  ऊपर एक केमेरा लगा होता है, जिसे (LNB) Low Noise Block downconverter कहा जाता है , जो सिग्नल प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है।

(LNB) Low Noise Block downconverter यूनिट से (IFL) केबल के साथ जोड़ा जाता है। ओर (IFL) केबल दूसरा हिस्सा इंटरनेट internet मोडेम के साथ जोड़ा जाता है। ओर फिर नेट सुरू कर सकते आप लेकिन ये सेवा फ्री मे नहीं होती है।


वीसैट नेटवर्क के लाभ? | Benefits of VSAT Network?

आम तोर पर देखे तो वीसैट VSAT नेटवर्क के फायदे कई है। जैसे की बैंकिंग, ब्रोकरेज, खुदरा बाजार , गैस स्टेशन /  रेस्तरां, फार्मेसी जैसे कई जगह पर पिछले 10 वर्षों में वीसैट की मांग तेजी से बढ़ी है।


इसे भी पढे :-

वेब होस्टिंग क्या है? 

ब्राउज़र क्या होता हैं?

सर्च इंजन क्या है?


वीसैट VSAT नेटवर्क को आप खरीद या लीज़ पर ले सकते है। यूजर को नेटवर्क के भीतर जिस तरह से माहिती देना चाहे उसका पूरा नियंत्रण रख सकता है। वीसैट नेटवर्क का नियंत्रण करना भी काफी आसान है।

आपको पता है हमारे भारते मे गुजरात राज्य मे सब गाव मे पंचायत ऊपर वीसैट VSAT नेटवर्क लगे हुवे है। गुजरात मे सब गाव इंटरनेट internet से जुड़े हुवे है। ओर ये इंटरनेट internet एरटेल के द्वारा मूह्या किया गया है। ये जानकर आपको खुशी होगी की ये नेटवर्क एशिया का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है।

दोस्तों आपको वीसैट क्या हैं? | what is vsat in hindi ये पोस्ट कैसा लागा आप हमे जरूर बताइए पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया

Post a Comment

0 Comments